*कुशीनगर*
नपाप कुशीनगर स्थित श्रीमती मालती पाण्डेय इंटर कालेज में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 208 जोड़े एक दूजे के हुए।
सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कुशीनगर दिनेश प्रताप सिंह ने बर बधू को आशीर्बाद देते हुए कहा कि भारतीय संसकृति में जो शादी होती है। जिसमें अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाते हैं जो दुनिया की किसी संस्कृति में नहीं पाई जाती। बेटियों की शादी करने , शामिल होने से ऐसा पुण्य मिलता है। जो कहीं नहीं मिलता। मैं भाग्यशाली हूँ कि शामिल होने का मौका मिला इसके लिए
सामूहिक विवाह योजना प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। ताकि निर्धन बेटियों की शादी कराई जा सके। विवाह एक ऐसी भारतीय परंपरा है। विशिष्ट अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक , विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक मनीष जायसवाल, नपाप पड़रौना चेयरमैन विनय जायसवाल, नपाप कुशीनगर अध्यक्ष किरन जायसवाल, जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज, सीडीओ गुजन द्विवेदी, एडीएम बैभव मिश्रा, एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने नव दंपतियों को आशीर्बाद दिया। पंडित कृष्णा नँद त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 184 जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधवाया तो वहीं मौलवी मोहम्मद इदरीश ने 24 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया। बर, बधू को गृहस्थी के समान देकर विदा किया गया। अधिकारियों ने घराती बाराती का स्वागत किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डीसी मनरेगा राकेश व खण्ड विकास अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहे। संचालन डॉ मनंजय तिवारी ने किया। इस दौरान सचिव नीरज चतुर्वेदी, सचिव डॉ सरिता गुप्ता, अरुणेश कुमार, राजेश कुमार, नित्यानंद, विवेकानंद, पुनीत यादव, सौरभ यादव सहित घराती बाराती उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ