हिस्ट्रीशीटर द्वारा, 307 की धारा में नामजद अपने साथी को पुलिस की गिरफ्त से जबरदस्ती छुड़ाने और पुलिस से बदसलूकी का मामला आया प्रकाश में*
*कुशीनगर*
जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर बुजुर्ग चौराहे पर बीते मंगलवार को कसया थाने का एक चर्चित हिस्ट्रीशीटर जिसके ऊपर कसया थाना सहित जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूट कर आया है,के दुस्साहस की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाने में 307 की धारा में नामजद आरोपी आबिद हुसैन जो फरार चल रहा था, को हल्का दरोगा मृत्यंजय बर्मा ने कांस्टेबल के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर सरवर आलम अपने सहयोगियों के साथ शिवपुर चौराहे पर हल्का दरोगा की बाइक रोक कर उनसे हाथापाई कर अपने दबंगई के बल पर नामजद आरोपी को बाइक पर बैठाने से रोक दिया।इस कुकृत्य में उसके साथ कुछ महिलाएं भी शामिल रहीं।मौके पर उसने और उसके सहयोगियों ने दरोगा और कांस्टेबल को अपमान जनक शब्दों से सम्बोधित किया।इसकी सूचना मिलने पर जब मौके पर दूसरी पुलिस टीम पहुंची तब तक हिस्ट्रीशीटर सरवर आलम अपने सहयोगियों समेत अपराधी आबिद हुसैन को लेकर फरार होने में कामयाब हो गया।और बेबस पुलिस देखते रह गई।
इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।कुछ लोगों का कहना था कि उसे सत्ता में बैठे कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है।तो वहीं कुछ लोग इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं।अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर जो अपने कड़े तेवर और सख्त कदम के लिए मशहूर हैं, इन दुस्साहसी अपराधियों के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ