*कुशीनगर*
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को संगठन पर्व द्वितीय चरण की जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मंडल चुनाव अधिकारियों को मंडल अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनावों की शर्तों के बारे में बताया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर जिला के चुनाव पर्यवेक्षक/अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व वैचारिक पार्टी है। पार्टी का मण्डल अध्यक्ष समर्पित और अनुशासित होना चाहिए। सभी चुनाव अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जो मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित हो रहे हैं, उनके चयन में प्रत्येक सामाजिक वर्ग का प्रतिनिधित्व हो।यह सुनिश्चित करना है। साथ ही महिलाओं की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित हो। पार्टी ने तय किया है कि मण्डल अध्यक्ष 35 से 45 वर्ष तक की उम्र वाले ही बनाए जाएंगे। और उन्हें पिछले दो बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है, उनके खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जिन्हें भी मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा वे पूर्व में जिला व मंडल के पदाधिकारी जरूर रहे होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि संगठन सशक्त बने इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सभी प्रमुख और वरिष्ठ लोगों से भी विचार विमर्श करना चाहिए ताकि उनके अनुभवों का लाभ मिल सके। उन्होंने चेताया कि सुनें सबकी मगर किसी के प्रभाव में न आएं।जिला पर्यवेक्षक ने कहा कि सांसद और विधायकों की संगठन चुनाव में राय तो ली जाएगी, पर उनकी सिफारिश मात्र पर ही कोई नियुक्ति नहीं होगी। निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल लोग इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उन्हें निर्णय किसी के प्रभाव, अपनी पसंद नापसंद से नहीं बल्कि संगठन हित को ध्यान में रखते हुए लेना है। उन्होंने कहा कि प्रयास यह करना है कि मण्डल अध्यक्ष का चुनाव आम सहमति से हो और चुनाव की नौबत न आए।
बैठक की अध्यक्षता और आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नन्द किशोर मिश्र, जगदम्बा सिंह, लल्लन मिश्र, जयप्रकाश शाही, पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, ब्लाक प्रमुख विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव, अर्चना प्रदीप सिंह,जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, सन्तोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, मनोज जायसवाल, रमेश सिंह, विनोद भारती, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, बाबू नन्दन सिंह, डॉ सीमा गुप्ता सहित सभी जिला पदाधिकारी व मण्डल चुनाव अधिकारी तथा मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ