रंगदारी न देने पर दबंगों ने सरेआम होटल संचालक को मारा चाकू, संचालक घायल

रंगदारी न देने पर दबंगों ने सरेआम होटल संचालक को मारा चाकू, संचालक घायल* 

 *पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर किया मुकदमा दर्ज* 

 *कुशीनगर* । 
जनपद के कसया  थाना क्षेत्र के बुद्ध नगरी कुशीनगर में एक चाय की दुकान पर रंगदारी ने देने पर एक होटल संचालक को कुछ दबंगों द्वारा मारपीट के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया गया। 

घटना की जानकारी होते ही कुशीनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दबंग मौके से फरार हो गए थे। इधर घायल  को कुछ लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद युवक ने पुलिस को तहरीर दिया।

घायल युवक नवीन राव पुत्र उपेन्द्र राव निवासी गोपालगढ़ ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शुक्रवार को 03:00 बजे के करीब किसी कार्य को लेकर कुशीनगर मेन गेट के सामने एक चाय की दुकान पर खड़ा था, तभी वहां आकाश मिश्रा, सत्यम सिंह, करन सोनकर, मंटू मद्धेशिया आए।
और अपने को पत्रकार कहते हुए आकाश कहने लगे कि तुमको होटल चलाना है तो मुझे हर माह पैसा देना होगा और 25 हजार की मांग करने लगे, इनकार करने पर सभी ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। आकाश मिश्रा ने मुझे जान से मारने की नियत से अपने जेब से चाकू निकला और उसके साथियों ने मुझे पकड़ लिया।

 आकाश ने मुझपर चाकू से वार किया,चाकू मेरे पीठ में लगी। जिससे मैं लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बादउपरोक्त सभी ने ईट पत्थर से मारना शुरू कर दिया।मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों ने मेरी जान बचाई। इस मामले में तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ