संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा :स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित ट्रांसपोर्ट नगर एवं श्यामकुंज के एस एफ स्ट्रीट स्कूल में बच्चों के साथ क्रिसमस डे एवं तुलसी दिवस मनाया। जहां बच्चों ने सैंटा क्लॉस के साथ खूब सारी मस्ती की डांस एवं अलग अलग प्रकार के खेल मनोरंजन का आनंद लिया और मिलकर जिंगल बेल जिंगल बेल का सॉन्ग गाया साथ ही साथ सैंटा क्लॉस एवं सभी सदस्यों द्वारा तुलसी जी का रोपड़ किया गया। वहां मौजूद दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलोजी की डायरेक्ट शिखा अग्रवाल जी ने तुलसी दिवस का महत्व भी बच्चों को समझाया और कहां हर घर के आंगन में तुलसी, तुलसी बड़ी महान है, जिस घर में यह तुलसी रहती, वो घर स्वर्ग समान है । मौके पर मौजूद वरिष्ठ सदस्य पियूष बंसल जी ने सभी बच्चों को ढेर सारी बधाई दी और बताया कि क्रिसमस का दिन बच्चों के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन सांता क्लॉज बच्चों के लिए गिफ्ट और चॉकलेट लेकर आते हैं. मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और बच्चों की हंसी किलकारी और ठहाकों के बीच मुझे अपना बचपन याद आ गया। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता जी ने बताया कि आज सैंटा क्लॉस ने बच्चों के साथ केक काटा और बहुत सारे गिफ्ट उपहार जिसमे खाद्य सामग्री, टोपे दिए, जिसे पाकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह था और बताया की इन सभी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा कर्तव्य है और बताया की मथुरा के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा से वंचित और झुग्गी झोपड़ी में अपनी जिंदगी बसर करने वाले ऐसे 500 से भी ज्यादा बच्चों को प्रतिदिन नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। सोसाइटी का काम गरीबो की सेवा करना है। समय समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती रहेगी। इसके लिए संस्था और आगे आएगा। अंत में संस्था की सदस्या अंकिता शर्मा जी ने सभी सदस्यों एवं सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विक्रम, सागर, हिमांशु, भारत, तुषार, कंचन आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ