संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा। बीएसए कॉलेज में नवनिर्मित अतिथि गृह का लोकार्पण और केन्द्रीय पुस्तकालय में वाचनालय की आधारशिला उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा संस्कार से परिपूर्ण होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। आज प्रदेश के चार विश्वविद्यालय नैक ए प्लस और छह विश्वविद्यालय ए श्रेणी में हैं। शिक्षा व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने बीएसए कॉलेज की शैक्षणिक और खेल उपलब्धियों की प्रशंसा की।
प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा और खेल के क्षेत्र में योगदान देते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मंत्री जी के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री विजय गौतम का वाचनालय निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष, पूर्व निदेशक एनडीएमसी श्री विजय गौतम ने कहा कि वाचनालय निर्माण की जिम्मेदारी लेना उनके लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लगभग 300 छात्रों की बैठने की क्षमता वाला यह वाचनालय मथुरा के छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और बाबू शिवनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र मिश्र, शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि श्री अलौकिक उपाध्याय, श्री शिवम गौतम, श्रीमती सुप्रिया गौतम, श्रीमती मधु गौतम, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री शोभा राम शर्मा, डॉ. बबीता अग्रवाल,
महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रवीश शर्मा, डॉ बी पी राय डॉ रेखा राय,डॉ यूके त्रिपाठी, डॉ आनंद त्रिपाठी, डॉ चंचल शर्मा डॉ रुचि अग्रवाल, डॉ अनु गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. बीके गोस्वामी ने किया।
0 टिप्पणियाँ