प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
प्रतापगढ़। भगवान श्रीराम की कथा को लेकर मंगलवार को श्री बालाजी धाaम अठेहा में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। बालाजी धाम अठेहा में आज बुधवार से भगवान श्रीराम की कथा शुरू होगी। इससे पूर्व कथाव्यास वृंदावन से पधारे शिवम जी महराज के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। गाजे बाजे के साथ कथा स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा सांगीपुर होते हुए बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंची। यहां दर्शन पूजन के बाद रेहुआ लालगंज, मंगापुर, उदयपुर, कुंभीआइमा, उमरार, होते हुए कलश यात्रा वापस कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के साथ निकाली गयी भगवान श्रीराम की झांकी लोगांे मे आकर्षण का केन्द्र रही। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जयकारे मे रमे दिखे। ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस सामूहिक श्रीराम कथा में कलश यात्रा के दौरान दयाराम सोनी, बुधई चौरसिया, कृपाशंकर पाठक, जग प्रसाद मिश्र, मदन चौरसिया, विवेक पाठक, शुभम शर्मा, रीता, शिवानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ