'राष्ट्रपति महोदया'
'गोल्डन एज ऑफ़ इंडियन इकॉनमी' के जनक मनमोहन सिंह का निधन' पर मुझे अपार दुख है.
सौम्य'सुशील"सरल'सहज'ईमानदार'कर्मठ अनुशासन'मेधावी' पंजाब'दिल्ली'ऑक्सफोर्ड'विश्वविद्यालय में शिक्षा'RBI गवर्नर' वित्तमंत्री'प्रधानमंत्री'विख्यात अर्थशास्त्री'फादर ऑफ़ मॉडर्न इंडियन इकोनामी' गोल्डन एज ऑफ़ इंडियन इकोनामी (1993-2013) के जनक''गांधीवादी सत्य'अहिंसा'शांति मार्गी' डॉ मनमोहन सिंह' का निधन,अपूर्णनीय छति'क्योंकि दूसरा मनमोहन हम कहां से लाएंगे?
महान राष्ट्र ने वह मार्ग को दिया जिसपर बिगत तीन दशकों से चल रहा था. परंतु हम उनके पदचिन्होँ का अनुसरण तो कर ही सकते हैं
मनमोहन सिंह' रतन टाटा'अन्ना हजारे' भारत के 'हीरा' जवाहरात"को 'भारत रत्न'देने के लिए विगत तीन वर्षों से 'महाम राष्ट्रपति' को खत लिख रहा था.यह संयोग ही है कि मनमोहन सिंह'अन्ना हजारे रतन टाटा,भारत के तीन 'मणि' Jewel'Jems को 'भारत रत्न'देने के लिए महाम राष्ट्रपति एवं 'माननीय गृह मंत्री' को कल ही ईमेल-पत्र भेजा था. मनमोहन सिंह रतन टाटा को जिंदा रहते भारत रत्न दे दिया गया होता तो कितना अच्छा होता अफसोस न होता.'लोग जीवन के उच्च आदर्शो' को हासिल करने के लिए 'सद्दमार्ग का अनुसरण करते.
मनमोहन सिंह के निधन पर अपार दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भारत रत्न' देने एवं 'पंजाब यूनिवर्सिटी' का नाम 'मनमोहन सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी' रखने का विनम्र निवेदन करता हूं
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
पीएचडी इन हिस्ट्री'आर्कियोलॉजी' हिस्ट्री डिपार्टमेंट' फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज' देलही यूनिवर्सिटी
9415418263 snm. 190907@yahoo. co. in
0 टिप्पणियाँ