*महापरिनिर्वाण दिवस पर डा. अम्बेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि*
*कुशीनगर* ।
नपाप कुशीनगर के वार्ड नम्बर 12
वीर अब्दुल हमीद नगर वार्ड में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धाजंलि दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से भारत के प्रत्येक नागरिक को समानता और जीवन जीने का अधिकार दिया। उनके बताए मार्ग का अनुसरण ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर उनके साथ बुद्ध विद्या विहार के प्रधानाचार्य एवं पत्रकार वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीतीश कुमार यादव, वार्ड के सभासद सोनू त्रिपाठी, कसया नगर मंडल के अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बैरिस्टर भारती, संजय दुबे, डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अवनीश गौतम, उपाध्यक्ष प्रशांत गौतम, मंत्री लाल बिहारी गौतम, प्रबंधक सरयू प्रसाद, पंकज गौतम, मनु, अजीत, सूर्यप्रकाश, संजय आदि लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धाजंलि दी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ