जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के विधि संकाय के छात्र रौनक उपन्यु ट्रॉफी के साथ। साथ हैं विधि संकाय के डीन प्रो.सोमेश धमीजा।
रौनक उपमन्यु ने किया ब्रज का नाम दुनिया में रोशन
जीएलए संस्थान के लॉ स्टूडेंट है रौनक
रौनक देश के पहले छात्र जिन्होंने इतने पुरस्कार और प्रतियोगिताएं जीती
देश के नामी संस्थानों में 205 प्रथम प्राइज की टॉफी जीतकर किया बृज का नाम
संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय संस्थान में लॉ स्टूडेंट श्री रौनक उपमन्यु ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालय, आईआईटी आईआईएम और नामी कॉलेजो में यूएन कमेटी ,छात्र संसद और एमयूएन के सुप्रीम आयोजनों में अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर 205 फस्र्ट प्राइज एवं सेकंड और थर्ड मिलाकर के उन्होंने कुल 232 ट्राफियां अर्जित कर अपने जीएलए विश्वविद्यालय संस्थान और ब्रज का नाम रोशन किया है।
श्री रौनक उपमन्यु ने यू एन कमेटी छात्र सांसद एवं एम यू एन की सर्वाधिक प्रतियोगिताएं जीतने वाले देश के पहले छात्र बने हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अर्जित किया है। श्री उपमन्यु ने पहले 100 फ़िर 150 और 200 प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत कर देश के पहले होनहार छात्र बने हैं।
श्री रौनक उपमन्यु शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। वह जब सेंड डोमिनिक स्कूल में कक्षा सात के छात्र थे तो उन्होंने सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जी के ओलंपियाड प्रतियोगिता में 14 देश के कक्षा 1 से 12 तक के एक करोड़ आठ लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। सातसो विख्यात स्कूलों में 90 हजार शिक्षकों ने यह प्रतियोगिता संपन्न कराई थी। जिसमें रौनक ने अपनी कक्षा के सभी स्कूलों के छात्रों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एक से 12 तक के एक करोड़ आठ लाख छात्र-छात्राओं में 418 वीं रैंक हासिल की थी।
रौनक उपमन्यु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रख्यात कॉलेज हंसराज, श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, सेंट स्टीफन , कॉलेज हिंदू कॉलेज, लेडीज श्रीराम कॉलेज, जानकी देवी कॉलेज , आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज श्यामलाल कॉलेज एवं टाइम्स आफ इंडिया की नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी आदि में बीएचयू में दो बार रूड़की, कानपुर आई आई टी एवं गोवा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर हिमाचल हरियाणा पंजाब आंध्र प्रदेश तमिलनाडु झारखंड असम त्रिपुरा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो में एवं आईआईएम और आईआईटी संस्थानों तथा देश के नामी कॉलेजो में आयोजित यू एन कमेटी, छात्र संसद एवं एम यू एन प्रतियोगिताओं में 205 बार प्रथम स्थान किया है जबकि सेकंड और थर्ड प्राइज ट्रॉफी और सर्टिफिकेट मिलाकर के रौनक उपमन्यु ने अब तक 232 प्राइज प्राप्त कर ब्रज का नाम रोशन किया है।
श्री रौनक उपमन्यु की विलक्षण प्रतिभा, एवं छात्र संसद एवं एम यू एन के प्रखर अनुभव को देखकर अनेकों संस्थाओं में आयोजित 168 युवा संसद एवं एम यू एन प्रतियोगिता उन्हें जज के रूप में भी पीठासीन किया। बीएचयू में प्रथम प्राप्त स्थान प्राप्त करने पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरीक हुए देश के नामी नेता सांसद श्री सुब्रमण्यम स्वामी एवं दिल्ली में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी एवं पहले कांग्रेस प्रवक्ता अब भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ , उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रथम प्राइज ट्रॉफी देकर भूरी भूरी प्रशंसा कर चुके हैं।
श्री रौनक उपमन्यु ने भाजपा कांग्रेस एवं अन्य दलों के घटक दलों द्वारा भी आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। देश के नामी शिक्षण संस्थानों में आयोजित छात्र संसद प्रतियोगिताओं में उपमन्यु किसी भी रोल को बारीकी से निभा लेते है।
श्री उपमन्यु ने छात्र संसद एवं एम यू एन प्रतियोगिताओं में अब तक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह श्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा सोनिया गांधी राहुल गांधी मुलायम सिंह सुश्री मायावती अखिलेश यादव रवि शंकर प्रसाद मनोज झा आदि विभिन्न नेताओं के किरदारों में अपनी प्रतियोगिता में तर्क संगति से भाषण देते हुए प्रथम पुरस्कार जीते हैं।
श्री रौनक उपमन्यु एन यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के सुपुत्र है। श्री उपमन्यु ने बताया कि यह जीएलए विश्वविद्यालय संस्थान में मिली सार्वभौमिक शिक्षा का ही सुखद परिणाम है।
उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि मेरे जीवन में वह क्षण भी आया जिसमे वह 28 कमेटियों प्रथम की जगह सेकंड और थर्ड प्राइस से ही संतोष करना पड़ा।
जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल ने श्री रौनक उपमन्यु को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।
-------
0 टिप्पणियाँ