जिला पंचायत विभाग करोड़ों रुपये की सरकारी नजूल भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक
• सभी विभाग सालों से जांच का खेल खेल रहे हैं दबंग कब्जा करते रहे हैं
तहसील और नगर पंचायत ने जमीन का रिकॉर्ड ना होने का किया दावा
मथुरा- फरह कस्बे के शाही सराह में
सूत्रों के अनुसार इस में जिला पंचायत अध्यक्ष का हाथ शामिल
सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है जिस पर सभी विभागों द्वारा लीपा पोती की जा रही है। दबंग जमीन को बाउंड्री करके प्लॉटिंग में खुर्द बुर्द करने में जुटे हैं।
गौरतलब है कि कस्बा फरह के मुस्लिम बहुल क्षेत्र शाही सराय में 838/1 खसरा नंबर 47 क्षेत्रफल 13002 वर्ग कड़ी जमीन का जिला पंचायत विभाग ने पट्टा रमेश चंद के नाम आवंटित किया था लेकिन समय अवधि में नवीन करण ना होने के कारण तत्कालीन जिलाधिकारी सदाकांत मिश्रा ने इस पट्टे को निरस्त कर दिया। इस जमीन को नजूल में शामिल कर जिला पंचायत को सौंप दिया। लेकिन अब कुछ भू माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाउंड्री कराकर कब्जा कर लिया।
पूर्व चेयरमैन कृष्णकांत पचौरी ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला पंचायत से लेकर शासन स्तर पर की।
अवैध निर्माण रुकवाने के लिए अपर जिला पंचायत अधिकारी ने थाना के लिए पत्र लिखकर अपने अभियंता और अवर अभियंता की टीम गठित कर दी तहसील के लिए भी एक पत्र लिख दिया लेकिन इस पूरे मामले में लीपा पोती चल रही है नगर पंचायत और तहसील ने रिकार्ड न होने का रोना रो रहे हैं। लेकिन दबंगों का जमीन पर निर्माण करना जारी है पुलिस भी पूरे मामले को पटाक्षेप करने में जुटी है क्योंकि जमीन कब्जा करने वाले ही थाने में दलाली करते हैं।
0 टिप्पणियाँ