निःशुल्क शिविर में एक हजार मरीजों की हुई जांच

निःशुल्क शिविर में एक हजार मरीजों की हुई जांच* 

 *माता - पिता के ऋण से संताने कभी उऋण नहीं होतीं: अजय त्रिपाठी* 

 *स्वर्गीय कलावती देवी की 12 वीं पुण्यतिथि आयोजित* 

 *कुशीनगर* 
फाजिलनगर विकास खण्ड के ग्राम मधुरिया में स्वर्गीय कलावती देवी की 12 वीं पुण्यतिथि शिद्दत के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक हजार मरीजों की जांच कर उनको दवा वितरित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्व प्रथम स्वर्गीय कलावती देवी के चित्र पर गणमान्य जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड एआरटीओ अजय त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमती कलावती देवी करुणा, ममता, सादगी की प्रतिमूर्ति थीं। जिन्होंने अपने संतानों को नेकी के रास्ते पर चलने की सीख दीं।

उन्होंने कहा कि माता - पिता के ऋण से संताने कभी उऋण नहीं होतीं। इसी क्रम में पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणी त्रिपाठी,जिला पंचायत सदस्य राजन शुक्ला, एशियन डान के पूर्व संपादक जितेंद्र पाण्डेय सैलानी, सुनील आर्या, किसान नेता अरविंद सिंह, राघवेंद्र राय, संतोष सिंह, गोरखनाथ पाण्डेय, आबिद हुसैन, ग्राम प्रधान राजीव यादव ने अपने विचार व्यक्त किये।  

सभी ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए सप्पू पाण्डेय को बहुत बहुत बधाई दिया। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जन्म देने व पोषण करने वाले माता पिता व बुजुर्गों का सदा सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। हम नैतिक, सांस्कारिक जिम्मेदारी समाज मे निभाएं और बुजुर्गों की सही देखभाल करें।

 उन्हें वृद्धाश्रम न भेजें। इस अवसर पर राज आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गोरखपुर के डा. मिथिलेश सिंह ने मरीजों के आंखों की जांच की। श्वेता मेडिकेयर व एक्युप्रेशर सेंटर के चिकित्सक डा. देवेंद्र कुमार, डा. मीनू दत्व, डा. अजय शर्मा व मेडिकल स्टाफ विकास मौर्य, राहुल राव, अर्जुन पटेल ने मरीजों की जांच कर दवा दी। इस अवसर पर आयोजक श्री पाण्डेय व शिवांशु पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, 
ने गणमान्य जनों, पत्रकारों, बुजुर्गों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नंदकुमार चौबे, सत्यम चौबे, मोइनुद्दीन अंसारी, किसन पांडेय, रक्षा तिवारी, भोला प्रसाद, प्रभु दत्त पाण्डेय, राम किशोर राजभर, पलटू राजभर, राजेश सिंह, लक्ष्मी सिंह, अवध सिंह, देव दत्त यादव, श्रीमती विमला पाण्डेय, धर्मन्द्र सिंह, सौम्या पाण्डेय, गरिमा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ