*कसया/कुशीनगर*
कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के टेकुआटार में बीते बुद्धवार को विधायक पीएन पाठक ने डिजिटल रिकॉíडंग स्टूडियो का फीता काटकर उसका उद्घाटन किया। यहां पर उन्होंने कहा कि संगीत कला के क्षेत्र में टेकुआटार में इस तरह के स्टूडियो खुलने से गायन के क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे नयी प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी। नवोदित कलाकार भी कम बजट में अपना एलबम तैयार कर सकेंगे। यह हमारे लिए गौरव की बात है। संस्था के निदेशक ने बताया कि यहां छोटे स्तर के फिल्मों का भी भविष्य में निर्माण करने की योजना है।इस अवसर पर मधु सेठ अमरनाथ मदेशिया आदित्य तिवारी रूद्र प्रकाश सिंह संजीव दूबे सजय राव शिबलू सिंह श्याम मदेशिया अंधा पांडेय विजय वसंत, प्रो गौतम कुमार, जालेश्वर भगत, अमरज्योति, सुनील कुमार शर्मा, बी पी वर्मा, मुकेश, ¨सटु, सुजीत, प्रकाश, मनेाज यादव, बबलू पासवान, यीतेन मधुसूदन आदि मौजूद थे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ