प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
प्रतापगढ़। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को विधान परिषद की तीन महत्वपूर्ण परामर्श समितियों में सदस्य चयनित किये जाने पर यहां लोगों मे प्रसन्नता देखी गयी। विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह की ओर से परिषद की स्थायी समितियांे के गठन में एमएलसी उमेश द्विवेदी चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य की परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित हुए हैं। वही उन्हें प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के साथ विधान परिषद की प्रतिनिहित विधायन समिति मे भी महत्वपूर्ण सदस्य की जिम्मेदारी मिली है। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के विधायी अनुभव को लेकर इन समितियो मे मिली जिम्मेदारी की जानकारी मिलने पर यहां शिक्षकों व एमएलसी के गृह नगर लालगंज में मंगलवार को खुशी देखी गयी। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह ने शिक्षक विधायक के इन समितियों मे चयन की यहां जानकारी दी है। वहीं शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, गंगा प्रसाद पाण्डेय, रामनरेश यादव, प्रेम यादव, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, बाबा तिवारी आदि ने इन समितियों में एमएलसी उमेश द्विवेदी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह के प्रति आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ