मैं मानता हूं हिंदुस्तान की 'एकता''जली हुई रस्सी''की तरह हो गई है: पूर्वांचल गांधी

24 दिसंबर 2024
 "मा.नीतीश कुमार'
 ' मा.चंद्रबाबू नायडू '
 एक ही मार्ग जिसपर मैं चलता हूं, वह है 'सत्यपथ '

यदि आप द्वय चाहते हैं भारत'हिंदुस्तान'इंडिया'में डेमोक्रेसी' कॉन्स्टिट्यूशन'यूनिटी' महफूज रहे  तो नरेंद्र मोदी की क्रूर' लुटेरी'महंगाई'पैदा करने वाली हिंदू-मुस्लिम एकता तोड़ने' वाली नफरती'सरकार से समर्थन वापस ले लें

हिंदुत्व'के हुड़दंगाईयों को लगता है हिंदुस्तान हिंदुओं का है इसमेंसत्य'का जरा सा अंश नहीं है। हिंदुस्तान की मिट्टी हिंदू मुसलमान दोनों के खून से 'सनी-बनी'है हिंदुस्तान जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमान का।'ग्रेट वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857'में बरेली में 'वक्त खां' दिल्ली में 'बहादुर शाह (नाम मात्र) लखनऊ में 'बेगम हजरत महल' फैजाबाद में 'मौलवी अहमदुल्लाह' इलाहाबाद में 'लियाकत अली'की तलवारें अंग्रेजों से बाज रही थीं। झांसी में रानी के महान तोपची' गोसखां"(19वीं सदी के मध्य दुनिया का सबसे बड़ा तोपची') गर्जना से अंग्रेज कांप उठे थे.इनके साथ स्थानीय लोग' छोटे जमीदार' किसान'भी लड़ रहे थे।

मैं मानता हूं हिंदुस्तान की 'एकता''जली हुई रस्सी''की तरह हो गई है जिसमें रस्सी ऊपर से 'रस्सी दिखती हुई'अंदर से राख होती है। हिंदुस्तान का पल-पल पतन हो रहा है यदि आपका समर्थन न होता तो भारत अंदर से शीशे की तरह टूटने से बच जाता.

15 दिनों में आप द्वय अपना निर्णय बताएं

डॉ संपूर्णानंद मल्ल          
          पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ  पुलिस स्टेशन शाहपुर  273004 गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ