तेज रफ्तार बाईक की ठोकर से ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से हुआ घायल,जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।*
*कुशीनगर*
कसया थाना अंतर्गत कसया नगर के पडरौना जाने वाले मार्ग पर फ़ल मंडी के समीप एक तेज रफ्तार बाईक (पल्सर) सवार ने एक इ रिक्शा को बगल से ठोकर मार दिया जिस समय उसका चालक ओमप्रकाश यादव पुत्र सत्तन उम्र50 वर्ष निवासी वार्ड नं 24 नपाप कुशीनगर उसको बैक कर रहा था ठोकर लगते ही रिक्शा पलट गया और चालक उसके निचे दब गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई ।
दुर्घटना होते ही लोगों का हुजूम जुट गया। इसी बीच बाईक सवार बाईक लेकर फरार हो गया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय व चौकी इंचार्ज गौरव श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।और बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये पुलिस गंभीर रूप से घायल चालक को प्राइवेट वाहन से सी एच सी कसया ले गई जहाँ जानकारी होने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए।वहाँ पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि इस दुर्घटना को गंभीरता से लेकर सी सी टीवी कैमरे के माध्यम से सच्चाई की जानकारी प्राप्त कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ