वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने परिवहन मंत्री से मिलकर कसया से अतिरिक्त बसों को चलाने का किया मांग*
*कसया बस स्टेशन से लखनऊ व दिल्ली के लिए रात्रि सेवा के लिए बस संचालन की मांग*
*कसया/कुशीनगर।*
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लखनऊ में मिले और उन्हें पत्रक सौंपकर कसया बस स्टेशन से रात्रि कालीन सेवा व अतिरिक्त बसों के संचालन की मांग की।
बीते बुधवार को जायसवाल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्रक देकर कसया बस स्टेशन की सुधि लेने का निवेदन किया। बस स्टेशन की समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि हाल ही में बना बस स्टेशन पर बना मूत्रालय की हालत बदतर हो गयी है। यात्री सुविधाओं का अभाव है और परिसर में स्वच्छता का अभाव है। स्टेशन की समस्याओं को दूर किया जाय और रख रखाव व सफाई पर ध्यान दिया जाय। यात्रियों की सुबिधा को देखते हुए स्टेशन से अतिरिक्त बसों को चलाया जाए। लखनऊ व दिल्ली सेवा की बसों को भी बढ़ाया जाय तथा रात्रि कालीन सेवा शुरू की जाय। क्योकि रात्रि में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस अवसर पर पत्रकार वीरेंद्र सिंह, दिनेश, कॄष्ण, संजय, गौरव सिंह मौजूद रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ