'कांटों से सजे सत्यपथ'पर 60 वर्ष पूर्ण'
बड़े को सम्मान व छोटे को प्यार'
मैं चाहता हूं,'एक समान"निःशुल्क"शिक्षा चिकित्सा रेल यानी 'गरीब अमीर सबके लिए 'एक विद्यालय' एक चिकित्सालय' 'एक रेल"की संवैधानिक व्यवस्था लागू हो,क्योंकि 'देश एक' "संविधान एक'फिर शिक्षा चिकित्सा रेल गरीब अमीर के लिए अलग-अलग क्यों?और इसे हासिल करके रहूंगा.
"इस अवसर सुख'दुख'के दो शब्द"
15 वर्ष से'कांटों से सजे सत्य'के रास्ते पर चलते-चलते
मैं 60 वर्ष पूर्ण कर लिया।अल्हड़ जवानी का 15Y सत्याग्रह' अंनशन'मे गुजर गया इस दौरान सरकारी मशीनरी ने मुझे इतना दबाया कि मैं शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो चुका हूं इससे अच्छा था कि सरकारें हिटलर की तरह मुझे 'एक्सटर्मिनेशन कैंप में डाल दी होतीं जहां मैं यूँ ही मर गया होता सच उद्घाटित न कर सकता. मैं यह कहना चाहता हूं कि सरकारें बेहद क्रूर'और जालिम हैं स्वीपर'मेहतर'डोम जाति' जिनसे छुआछूत समाप्त करने का दावा करने वाले आज भी उनसे शरीर नहीं छुआते,उनके पानी'बिजली'टट्टी-पेशाब के पानी में रहते उनके बच्चों को बाहर निकलने (आसरा आवास मिलेनियम सिटी गोरखपुर इस पृथ्वी पर चोरी'लूट'अमनुष्यता' का ऐसा नमूना कहीं नहीं होगा) की मांग के लिए 2 अक्टूबर 2023 को गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर मे अनशन प्रारंभ किया. पहले ही दिन गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने मुझे 17 मेहतर स्वीपर बांसफाड़'जाति के महिलाओं के साथ जिसमें से कई के गोद में बच्चे थे गिरफ्तार कर किया. चिलचिलाती धूप गर्मी पानी' नहीं. मेरा मोबाइल छीन लिया गया मुझे लगभग 8:00 बजे रात्रि गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट के यहां दाखिल किया गया दो-दो लाख के दो जमानतदार मुझे देना था। सरकारों ने संविधान' की हत्या कर दी है लोकतंत्र' मतदान तक सीमित है सरकारें निरंकुश हैं जवाबदेही' एवं संवाद'की सीमाएं तो बहुत पहले ही तोड़ चुकी है।कुछ अच्छे लोगों को छोड़कर विधायिका 'कार्यपालिका में चोर लुटेरे लफंगे'व्यभिचारी'बलात्कारी'हत्यारे'अपराधी'पहुंच चुके हैं
मैंने सरकार को प्रेषित कई हजार पत्र एवं ज्ञापन में जीवन' स्वतंत्रता'संविधान'एकता'महफूज रखने का निवेदन किया. वायसराय इर्विन के वायसरायलिटी से भी क्रूर'एवं जालिम व्यवस्था चल रही है बिस्मिल्लाह अशफाक रोशन राजेंद्र लाहिड़ी भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की फांसी उस क्रूर वायसराय के समय ही हुई थी.किसानों की चमड़ी उधेड़कर वसूले गए रेवेन्यू 'भू-लगाना' से उसने वायसराय भवन आज का 'राष्ट्रपति भवन"एवं 'सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली' आज का ससद'बनाया था जिसमें आज चोर' लुटेरे'अपराधी'बैठते हैं मुझे कभी-कभी संदेह होने लगता है कि गरीब किसान मजदूर जिनकी संख्या लगभग 100 करोड़ है,का जीवन महफूज रहेगा?'संविधान'और हिंदू मुस्लिम एकता'बचेगी? परंतु पल में मुझे यह एहसास हो जाता है कि जब तक महान सर्वोच्च न्यायालय है तब तक जीवन'संविधान'एकता' महफूज रहेगी महान भारत को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक प्राण है हिंदुस्तान की विरासत 'हिंदू मुस्लिम एकता' टूटने नहीं दूंगा यह गांधी और भगत सिंह काम महान मुल्क है जो मुसलमान के बिना जीवित ही नहीं रह सकते. यह अंबेडकर का मुल्क है जिनका संविधान'समता' की आत्मा' से बना है यह भगत सिंह के समाजवाद'का मुल्क है जिसमें कोई किसी का शोषण' नहीं कर सकता यह कलाम का वैज्ञानिक'भारत हैजहां अंधविश्वास 'पाखंड की कोई गुंजाइश नहीं हैं.
60 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार से पुनः निवेदन करता हूं कि
आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही पर जीएसटी (जीवन की हत्या) एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स (स्वतंत्रता की हत्या) समाप्त कर दे "एक समान"निःशुल्क'शिक्षा चिकित्सा रेल यानी गरीब अमीर के लिए एक विद्यालय' एक चिकित्सालय' एक रेल'स्थापित कर दे ताकि संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सबको'संविधान'मिल जाए अन्यथा यह क्रूर' लुटेरी' जालिम'नफरती' सरकार एवं चोर' लुटेरे'अपराधियों (अच्छे को छोड़कर) से बनी बनी सांसद नहीं चलने दूंगा किसी कीमत पर नहीं चलने दूंगा क्योंकि यह संसद एवं संविधान 142 करोड लोगों का है और जीवन'स्वतंत्रता' की रक्षा की गारंटी संविधान में दी गई है इसलिए सत्याग्रह' हमारा मौलिक अधिकार है और उससे रोकना हमारे जीवन'स्वतंत्रता'एवं संविधान की हत्या हैं
संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
9415418263
snm.190907@yaho.co. in
0 टिप्पणियाँ