अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है जो प्रदेश अध्यक्ष संगठन और गौ माता के प्रति कार्य नहीं कर रहे हैं।
अपने पद का गलत उपयोग करते हैं ऐसे प्रदेशों के अध्यक्ष कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 से अपने को पदमुक्त समझे
महाकुंभ मेला प्रयागराज में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का शिविर लग रहा है।
व्यस्त होने के कारण 15 जनवरी के बाद जिन जिन प्रदेशों में संगठन का विस्तार किया जाएगा जो प्रदेश में कार्य नहीं हुआ है बड़े पैमाने पर प्रभारी बदले जाएंगे नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गठन किया जाएगा जो लोग संगठन और गौ माता के प्रति निष्ठा होकर कार्य करते हैं और संगठन को चलाने के लिए आर्थिक मदद करते हैं उन्हें रखा जाएगा।
कलीम भारतीय जी ने कहा है संगठन और गौ माता के प्रति जो भी कार्यक्रम किया जाता है सभी के सहयोग से जो निस्वार्थ मृत गौ माता घायल गौ माता के लिए कार्य करते हैं ऐसे पदाधिकारी को संगठन आर्थिक मदद भी करेगा इससे गौ माता के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता पैदा हो सके।
गौ सेवक गौ रक्षक किसी भी संगठन से जुड़े हैं उन्हें चाहिए गौ माता और नंदी को ठंड से बचाए अपने अपने आसपास मोहल्ला ,गांव , कॉलोनी, से पुराना गर्म कंमबल मांग कर अपने गांव शहर कॉलोनीयों मोहल्लों में ठंड खा रही गौ माता और नदी को होड़ाकर ठंड से बचाए।
-----------------------------
--------------------------- कलीम भारतीय
राष्ट्रीय अध्यक्ष
2/1/2025
0 टिप्पणियाँ