*बहुजन महापुरुषों के नाम पर मार्ग पार्क और चौराहे का नामकरण करने के लिए अपर आयुक्त को ज्ञापन दिया
संवाददाता आलोक तिवारी
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में हनुमान टीला किशोरी नगर, बिरला मंदिर पर (पीडीए) दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों व महिला सशक्तिकरण, भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी की 194 वी जयंती पर पुष्पांजलि सभा सभा के आयोजन की अध्यक्षता सुखदेव सैनी ने की संचालन सपा नेता केशव सैनी ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम माता सावित्री बाई फुले जी के चित्र पर मुख्य रूप से मथुरा वृन्दावन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद लोधी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष संतोष सैनी, सपा नेता इमरता देवी ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर बहुजन महापुरुषों की नाम पट्टिका मार्गों, पार्कों व चौराहों पर लगाने को लेकर अपर नगर आयुक्त राकेश त्यागी को ज्ञापन सौंपा और साथ ही कहा कि मथुरा नगर निगम द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले, माता सावित्रीबाई फुले और बहुजन महापुरुषों के मार्गों, पार्कों व चौराहों के नामकरण बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराये जाने के वावजूद मथुरा नगर निगम द्वारा पूर्व से प्रस्तावित बहुजन महापुरुषों की नाम पट्टिका मार्गों, चौराहों, पार्कों पर नही लगाई गई है। मथुरा नगर निगम जातीय भेद-भाव कर बहुजन महापुरुषों की अनदेखी कर रही हैं। अगर एक माह में बहुजन महापुरुषों के नामकरण की पट्टिका नही लगाई गई तो सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेंगे। इसी क्रम में महानगर सचिव ओमपाल सिंह सैनी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर सचिव मुकेश सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि माता सावित्री बाई फुले जी ने शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित कर उनके अधिकारों के प्रति शक्तिशाली बनाने व जागरूक करने के साथ साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया।
कार्यक्रम में कलुआ बाबा महन्त, गोविंद सैनी, राहुल सैनी, रमेश चंद्र सैनी, श्यामलाल सैनी, जगदीश राठोड़, शक्ति सैनी, रामदयाल सैनी , गोकुलेश सैनी, तुलसी सैनी, चंदन सैन, मोहित सैन, दुलारी सैनी, राधा सैनी, रामवती सैनी, अंगूरा सैनी, ललिता सैनी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ