संवाददाता आलोक तिवारी
महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज जाने के लिए उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। मथुरा से फ्री बस सेवा शुरू की गई है। इस लग्जरी बस सेवा का 12 जनवरी से रोज मथुरा से प्रयागराज के बीच संचालन होगा।
स्वर्गीय बाल मुकुंद कसेरे और अंगूरी देवी की स्मृति में 12 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रतिदिन प्रयागराज महाकुंभ के लिए मथुरा से एक बस रवाना होगी। प्रयागराज जाने वाले इच्छुक यात्री मसानी के अग्रसेन चौक स्थित होटल मुकुंद विहार में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी मुकुंद धाम में हुई बैठक में सेवा संकल्पित प्रमोद गर्ग कसेरे ने दी।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रतिदिन मुकुंद विहार से रात 8:30 बजे प्रयागराज के लिए एक लक्जरी बस रवाना होगी। अगले दिन रात को बस पुन: मथुरा के लिए प्रस्थान करेगी। महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले इच्छुक श्रद्धालु निशुल्क रूप से बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बस के साथ ही भोजन और वहां ठहरने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। यह सेवा सिर्फ 55 से 70 साल तक की उम्र के लोगों के लिए है। इस मौके पर जयंती प्रसाद अग्रवाल, सुभाष सिक्का, मुकेश खंडेलवाल, रविकांत गर्ग, बॉबी हाथी, राजेंद्र खंडेलवाल, सोहनलाल कातिब आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ