महाकुंभ में मुस्लिम्स की 'नो एंट्री'आदेश,'यह क्या है? संविधान की हत्या है' नफरत है' इसे तत्काल निरस्त करें

6 जनवरी 2025
 'पूज्य योगी जी'
 ''माननीय मुख्यमंत्री'
 उत्तर प्रदेश
 
महाकुंभ में मुस्लिम्स की 'नो एंट्री'आदेश,'यह क्या है? संविधान की हत्या है' नफरत है' इसे तत्काल निरस्त करें 

 अन्यथा मा उच्च न्यायालय पर 9 जनवरी को सत्याग्रह

'महोदय'
 जिस लियाकत अली की तलवार '1857 के' महासमर में अंग्रेजों से बाज रही थी,190 वर्षों की ब्रिटिश गुलामी एवं (प्लासी युद्ध 1757 से 1947 स्वतंत्रता) पैरो के नीचे दबे 'प्रयागराज को उसने मुक्त कराया आज उसी के वंशजों को महाकुंभ में 'नों एंट्री'? अंग्रेजों के विरुद्ध हिंदू मुसलमान मिलकर लड़ रहे थे. इतिहास का विद्यार्थी होने के नाते मैं जनता हूं 'सनातन' इसकी अनुमति नहीं देता क्योंकि हमारे सनातन की विशेषता है' यूनिटी' एंड 'कंटिन्यूटी'
'महोदय'
महाकुंभ में मुसलमान की नो एंट्री संविधान की हत्या है. इसलिए इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा
'संविधान' एवं 'एकता''की हिफाजत के लिए 9 जनवरी  मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सामने तिरंगा' गांधी' भगत सिंह' रोशन सिंह'अंबेडकर' कलाम' की प्रतिमा के साथ सत्याग्रह.

प्रति :--=सम्माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद
महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश 
श्रीमान प्रमुख सचिव गृह डीजीपी उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी 'पुलिस आयुक्त' इलाहाबाद
श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी, एसएसपी गोरखपुर
 मा संपादक /उप संपादक मीडिया

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल                पूर्वांचल गांधी
पीएचडी इन हिस्ट्री 'डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री' फैकेल्टी आफ सोशल साइंसेज' दिल्ली यूनिवर्सिटी
सत्यपथ' PS शाहपुर गोरखपुर
9415418263
snm. 190907@yahoo. co. in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ