संवाददाता आलोक तिवारी
वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप विभाग मै कार्यरत कर्मचारित करोड़ो रुपयों की राशि लेकर गायब हो गया मामला सामने आने पर मंदिर प्रबंधन सकते मै आ गया और मंदिर प्रबंधन द्वारा वृंदावन कोतवाली मै मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
वृंदावन इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप विभाग मै इंदौर निवासी मुरलीधर दास पुत्र निमाई चंद यादव कार्यरत था। मंदिर प्रबंधन द्वारा मुरलीधर दास को मंदिर मै आने वाले श्रद्धालुओं को इस्कॉन का सदस्य बनाने और उनसे दान लेने के लिये जिम्मेदारी दी साथ ही इस कार्य को करने के लिए 32 रसीद बुक प्रदान की दानदाताओं से दान लेकर उनको रसीद देने के लिए, मुरलीधर दास द्वारा इन रसीदों के द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से दान लिया गया।
मंदिर के CFO विश्वनाथ दास द्वारा वृंदावन कोतवाली मै दी गई तहरीर मै बताया कि मुरलीधर दास मंदिर के मेंबरशिप विभाग मै मिले करोड़ो रुपए की दान की राशि सहित रसीद बुक लेकर फरार हो गया है जिसे मंदिर प्रबंधन द्वारा इस कार्य के लिए नियुक्त किया था ।
मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने बताया कि जब मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन का पैसा और रसीद बुक देने के लिए फोन पर कहा तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए फोन कट कर दिया। इस मामले की शिकायत CFO विश्वनाथ दास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से करते हुए न्याय की गुहार लगाई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली वृन्दावन को तत्काल मामले को संज्ञान मै लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वृंदावन कोतवाली ने तत्काल मामला दर्ज कर मुरलीधर दास के खिलाफ धारा 316(5),351(2),351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया इस मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह को सौंपी गई है, चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल मामले की जांच शुरू जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
0 टिप्पणियाँ