राष्ट्रपति 'महोदया' मेरे धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है"हमारे जीवन'एवं स्वतंत्रता'पर लगाया गया gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स'समाप्त कर दें

3 जनवरी 2025
 "महामहिम राष्ट्रपति"
     
'महोदया' 
             "मेरे धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है"
हमारे जीवन'एवं स्वतंत्रता'पर लगाया गया gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स'समाप्त कर दें सैकड़ो पत्र'एवं ज्ञापन'सरकार को प्रेषित कर चुका हूं परंतु क्रूर लुटेरी निरंकुश सरकार सुनती ही नहीं।
संविधान'तिरंगा' सत्य'अहिंसा'गांधी'भगत सिंह' अंबेडकर'कलाम'की मूर्ति के साथ संसद पर सत्याग्रह करूंगा संसार की सबसे बड़ी क्रूर'(पेट पर टैक्स )हिंसक (मणिपुर)लुटेरी'(अडानीअंबानी  माध्यम)नफरती'(हिंदू मुस्लिम)'सरकार एवं वह सांसद जिसमें(अच्छे को छोड़कर) चोर लुटेरे अपराधी है नहीं चलने दूंगा। 
मेरे धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है
'महोदया'
'जीवन'स्वतंत्रता'के मौलिक अधिकार एवं हिंद की 'एकता'की रक्षा प्रत्येक नागरिक का अधिकार'एवं कर्तव्य है. नरेंद्र मोदी मा. प्रधानमंत्री ने आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर टैक्स लगाकर निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स लगाकर शिक्षा चिकित्सा रेल पर टैक्स "या महंगी कीमतों पर बेच कर 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित, जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है,जीवन की जरूरतों से वंचित कर दिया 
'महोदया'
@आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पेट है प्राण है जीवन है इस पर जीएसटी क्रूरता है अपराध है जीवन के मौलिक अधिकार अनुच्छेद 21 की हत्या है, तत्काल समाप्त कर दें 
@ निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स कहीं आने-जाने की हमारी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की हत्या है, समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेने फ्री कर दें ताकि पैसे के अभाव में कहीं आने जाने की स्वतंत्रता के अधिकार से कोई वंचित न रहे. 
@ एक समान निशुल्क शिक्षा चिकित्सा रेल यानी गरीब अमीर सबके लिए एक विद्यालय एक चिकित्सालय एक रेल की व्यवस्था करें ताकि 100 करोड़ कंगाल एवं कुपोषित जिनके पास कौड़ी नहीं है जीवन की उक्त ज़रूरतें हासिल कर सकें और यह महसूस कर सकें कि इस मुल्क में संविधान चलता है.धनी अमीर पूंजीपति उक्त सुविधा पैसे से खरीद लेता है विधायिका कार्यपालिका के सदस्यों को उक्त सुविधाएँ फ्री फोकट में और लोगों से टैक्स?कहां है संविधान?क्या संविधान पैसा एवं पद'से संचालित होगा?
"महोदया"
पुनःनिवेदन करता हूं कि जीवन'पर gst स्वतंत्रता''निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स'समाप्त कर दें,गरीब अमीर सबके लिए 'निशुल्क'एक विद्यालय'एक चिकित्सालय'एक रेल स्थापित कर दें 
'मुझे संविधान चाहिए न कम न अधिक और इसे लेकर रहूंगा'
'सत्यपथ इकलौता मार्ग है जिस पर मैं चलता हूं'
'महोदया"
 मेरे एवं मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा की जाय 

प्रति :-- परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
            माननीय मानवाधिकार आयोग
            माननीय गृह मंत्री

  पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ ps शाहपुर 273004 गोरखपुर
9415418263 snm. 190907@yahoo.co. in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ